सभी students के लिए scholarship program. यह scholarship पहली क्लास से लेकर परास्नातक (PG) तक सभी राज्य के students के लिए है | दोस्तों बहुत सारे students ऐसे होते हैं जिनको फीस न होने की वजह से अपनी पढाई बीच में ही छोडनी पडती है | सरकार ने उनके लिए scholarship प्रोग्राम बनाया हुआ है लेकिन जानकारी न होने की वजह से उनको scholarship नही मिल पाती है | इसी का सम्पूर्ण जानकारी हम इस पोस्ट में देंगे |
यह scholarship प्रोग्राम सरकार की तरफ से है इसकी website पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें- National scholarship portal
कितनी scholarship किस किस के लिए– students scholarship program
12th class तक 1,000 प्रति महीना ( 12,000 रूपये वार्षिक )
स्नातक (Graduation ) में 10,000 रूपये वार्षिक ( Annually)
परास्नातक (Post-Graduation ) 20,000 रूपये वार्षिक ( Annually)
Professional courses में 4th और 5th year में 20,000 वार्षिक ( Annually)
योग्यता ( Eligibility)
स्नातक के लिए : graduation students को scholarship पाने के लिए 12th क्लास में 80% से अधिक marks होने चाहिए| साथ ही उसके parents की income 8 लाख रुपए से अधिक नही होनी चाहिए| और न ही स्टूडेंट किसी state scholarship का लाभ उठा रहा हो |इसकी बारे में पूरी जानकारी के लिए यह क्लिक करें – Higher Education scholarship
परास्नातक के लिए : स्टूडेंट के पिछली परीक्षा में 50% से अधिक अंक प्राप्त किये हो | 75 % attendance हो साथ ही किसी ranging activity में शामिल न हो|
12th class तक के लिए : कक्षा 12 वी के लिए पिछली कक्षा में 55% से अधिक marks होने चाहिए साथ ही स्टूडेंट को दो परीक्षा पास करनी होगी –
(i) Mental Ability Test (MAT)
(ii) Scholastic Aptitude Test (SAT)
दोनों ही परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न परीक्षा (MCQ) होगी | जो 90-90 नम्बर की होगी जिसको पास करने के लिए 40% marks जरुरी हैं | पूरी जानकारी के लिए यह क्लिक करें – full pdf
Documents क्या चाहिए –
स्नातक व् परास्नातक के लिए :
- Aadhar card
- अगर आधार card नही है तो Aadhaar Enrolment ID slip
- Application made for Aadhaar enrolment
- Voter identity card
- Permanent Account Number (Pan Card )
- बैंक खाता नंबर ifsc code के साथ
- Driving License
- Gazetted Officer या Tehsildar के द्वारा फोटो सहित प्रमाणपत्र |
- college या university के द्वारा जारी किया गया Identity Card
क्लास 12 वी तक के लिए :
- *आधार card
- बैंक का खाता नंबर ifsc code के साथ
- स्टूडेंट का खाता न होने पर parents का खाता नंबर लगाया जा सकता है |
- दूसरे राज्य के स्टूडेंट के लिए bonafide certificate.
Disclaimer: हमने इस पोस्ट में आपको पुरी जानकारी देने की कोशिश की है लेकिन आप जो links दिए गये हैं उस पर क्लिक ज़रूर करें और उनको खुद से अच्छी तरह ज़रूर पढ़ें |