Free Online Courses & certificates यह courses उन सभी लोगो के लिए है जो कुछ नया सीखना चाहते हैं और अपनी skills बढ़ाना चाहते हैं | इस पोस्ट में हम बात करेंगे उन courses की जिनको आप ऑनलाइन घर बैठे बिलकुल फ्री में सीख सकते हैं साथ ही आपको यह course सिखने के बाद एक certificate भी मिलेगा |
हिंदी और इंग्लिश दोनों language में आप यह course सीख सकते हैं आइए अब जानते हैं कुछ courses और कुछ websites जहाँ से आप आसानी से यह course कर सकते हैं |
Free Online Courses & certificates for everyone in Hindi
Josh skills : सबसे पहले हम English सीखने की बात करेंगे क्यूंकि आज English हर क्षेत्र में ज़रूरी है इस App पर आप English सीख सकते हैं साथ ही यह App आप आपको जॉब के लिए भी तेयार करता है |
इसमें आपको interview केसे दिया जाता है केसे एक सेल्फ confidence पैदा किया जाता है यह सब बाते सिखाई जाती हैं | अगर आप जॉब करना चाहता है या interview के लिए तेयारी चाहते हैं तो यह आप आपके लिए काफी मददगार होगा |
2. Udemy :
Online learning के लिए udemy एक बहुत अच्छा platform है यहाँ पर आपको हजारो कोर्स फ्री और paid दोनों ही मिल जाते हैं | इसमें मिलने वाले कोर्स सभी फील्ड से सम्भंदित होते हैं | जेसे की art , कॉमर्स , marketing यहाँ तक की आपको इसमें कम्युनिकेशन स्कील सुधारने आत्मविश्वास पैदा करने जेसे कोर्स भी मिलते हैं |
3. Learnvern : यह App अपने आप में एक complete app है जहाँ पर आप marketing , business , IT , Software, designing किसी भी क्षेत्र में कोई भी course करना चाहते हो तो आप यहाँ से फ्री में कर सकते हो |
4. Coursera
यह प्लेटफार्म भी ऑनलाइन फ्री मे सिखने के लिए काफी अच्छा है आपको यहाँ पर कुल 2500 कोर्स different फील्ड से सम्भंदित मिलते हैं | इसके अलावा इसमें आपको paid कोर्स भी मिलते हैं जिसके लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं लेकिन उसकी फीस भी ज्यादा नही होती है |
5. mybigguide :
कंप्यूटर से सम्भंदित कोई भी जानकारी कोई भी कोर्स फ्री मे करने के लिए यह एक बेहतरीन website है | यहाँ पर आपको कंप्यूटर से सम्भंदित सभी जानकारी मुफ्त मे मिलती है साथ ही आप इस website से कंप्यूटर कोर्स जेसे एक्सेल , बेसिक , c++ , अदि सभी कोर्स कर सकते हैं |
2 thoughts on “Free Online Courses & certificates for everyone in Hindi”