6 Free content writing Tools in Hindi

free content writing Tools in Hindi | अगर आप कंटेंट राइटिंग करते हैं या ब्लॉग लिख्नने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको 6 ऐसे tools के बारे मे बतायेंगे जो आपका content writing काम बहुत आसन कर देंगे | grammar mistake से लेकर हैडलाइन किस प्रकार बनानी है जिससे आपका ब्लॉग गूगल मे रैंक करे इसकी भी जानकारी हम आपको देंगे |

6 Free content writing Tools in Hindi

  1. Hemingway Editor : हम जब कुछ लिखते हैं तो वह हमारा विचार होता है जो की काफी अव्यवस्थित होता है | जिसकी वजह से वह sentence काफी लम्बा हो जाता है जिसकी वजह से हमारा Readability स्कोर कम हो जाता है | गूगल मे Article अपना रैंक कराने के के लिए हमारे आर्टिकल का Readability स्कोर अच्छा होना चाहिए जो हम इस website के माध्यम से कर सकते हैं | यह हमे बताता है हमे कहाँ अपना sentence छोटा करना चाहिए |
  2. Grammarly : यह website हमारी Grammar mistake को ठीक कर देती है | इसका extension फ्री मे गूगल से मिल सकता हैं | extension इनस्टॉल होने के बाद आप अपने कंप्यूटर मे कही भी टाइप करते हैं तो यह आपकी grammar mistake को बताता है | जहाँ भी आपके sentence मे गलती होती है यह उसको रेड कर देता है और आपको सुझाव देता है केसे आपको वो sentence या word ठीक करना है |
  3. Headline analyzer : content writing या ब्लॉग्गिंग मे headline काफी महत्वपूर्ण होती है | यह tool एक अच्छी headline बनाने के लिए बहुत ही अच्छा है | इस tool की मदद से आप ऐसी headline बना सकते हैं जो जल्दी ही गूगल मे रैंक हो सकती है | इस tool की मदद से आप जान सकते हैं | आपके competitor किस प्रकार heading लिखते हैं और केसे आप उनसे अच्छी heading लिख सकते हैं | इसमें आपको स्कोर मिलता है जो आप heading को थोडा बदल कर घटा या बढ़ा सकते हो |

content writing tools in Hindi

4. Quetext : आपका content जब ही अच्छा होता है जब उसकी रेअदिबिलिटी स्कोर अच्छा हो साथ ही वह plagiarism फ्री हो | यानि की वह कही से कॉपी ना किया गया हो | इस tool की मदद से आप आसानी से plagiarism चेक कर सकते हैं | इसका फ्री और paid दोनों version हैं | अगर आप content राइटर हैं ,तो आपको इसका प्रीमियम tool लेना चाहिए जो ज्यादा महंगा नही है |

5. Google docs : यह tool content राइटर के लिए काफी अच्छा और important है | यह आपको grammar mistake तो बताता ही है साथ ही इसमें आप किसी दुसरे को अपना डॉक्यूमेंट शेयर करके उसको एडिटिंग करने का अधिकार दे सकते हैं | जिसके साथ आप डॉक्यूमेंट शेयर करेंगे वो जो बदलाव आपके डॉक्यूमेंट मे करेगा वह बदलाव लाइव आपके डॉक्यूमेंट मे हो जायेंगे |

6. Answer the public : इस tool के माध्यम से आप जिस विषय पर लिखना चाह रहे हैं उससे सम्भंदित सवाल इस tool के माध्यम से जान सकते हैं | जिसको आप h2 , H3 heading मे डाल कर अपना seo स्कोर बढ़ा सकते हैं साथ ही अपने आर्टिकल को जल्दी गूगल मे रैंक करा सकते हैं |

Adsense approval tips in Hindi| ब्लॉग से पैसे केसे कमाएं- click here

8 thoughts on “6 Free content writing Tools in Hindi”

Leave a comment