Blogging se Paise kese kamayen- ब्लॉग क्या है इससे पैसे केसे कमाएं |

Blogging se Paise kese kamayen| दोस्तों क्या आप जानते हैं लोग blogging के माध्यम से घर बैठे लाखो रुपए आसानी से कमा लेते हैं | तो आज हम आपको बतायेंगे केसे आप भी blogging से पैसे कमा सकते हैं साथ ही केसे आपको Adsense approval मिलेगा | चलिए जानते हैं blogging क्या है |

Blogging क्या है ?

किसी भी विषय पर अपने विचार लिखना या जानकारी देना ब्लॉग्गिंग (Blogging) कहलाता है | जब आप गूगल पर कोई सवाल पूछते हैं उसके बदले में गूगल आपको जो जवाब देता है वह Articles ही ब्लॉग्गिंग कहलातें हैं | Blogging लिए कोई विशेष कंप्यूटर जानकारी या कोडिंग की ज़रूरत नही होती है आप आसानी से word press के माध्यम से ब्लॉग लिख सकते हैं |

आप किसी भी मनपसन्द विषय पर ब्लॉग लिख सकते हैं | उदहारण के लिए – खाने पकाने से सम्बंदित ब्लॉग में राजमा चावल केसे बनाए एक टॉपिक हो सकता है ऐसे ही ऑनलाइन earning केसे करें , एजुकेशन से related भी बहुत सारे टॉपिक हैं जिस पर आप ब्लॉग लिख सकते हैं |

Blog ब्लॉग से पैसे केसे कमाया जाता है ?

ब्लॉग से पैसे कमाने के वेसे तो बहुत तरीके होते है लेकिन google adsense पैसे कमाने का एक अच्छा और और बहुत आसान तरीका है | जब आप 15 -20 पोस्ट लिख लेते हैं तो अपने ब्लॉग को google adsense में submit करते हैं अगर आपने खुद से अच्छी पोस्ट लिखी होती है तो गूगल आपके blog को approve कर देता है जिससे आपकी ब्लॉग पर विज्ञापन आने लगते हैं जिससे आपको income होती है | इसके अलावा गेस्ट पोस्ट करके , sponsorship , affiliate marketing आदि से भी ब्लॉग से पैसा कमाया जा सकता है |

blog ब्लॉग लिखने की शुरुवात केसे करें –

अगर आप ब्लॉग लिखने वाले हैं तो सबसे पहले आपको रिसर्च करनी चाहिए | इसके लिए आपको अपने ब्लॉग से सम्भंदित कीवर्ड की रिसर्च करनी चाहिए | कीवर्ड से मतलब जेसे अगर आप education से रिलेटेड ब्लॉग बनाना चाहते हैं और आपकी केटेगरी छोटी क्लास है तो आपका कीवर्ड 8th क्लास history, science इस प्रकार से हो सकते हैं | तो आपको अपने कीवर्ड पर रिसर्च करनी है उसपर कितना कम्पटीशन है साथ ही उसको कितने लोग सर्च करते हैं |

Top 10 Digital marketing tools in Hindi

Blogging Competition केसे चेक करें ?

जब आप ब्लॉग (Blog) लिखने की शुरुवात करें तो उस टॉपिक का competition और search volume ज़रूर चेक करें | कम्पटीशन से मतलब है उस विषय पर कितने लोग लिख रहे हैं अगर competition high है तो आपका ब्लॉग रैंक होने यानी गूगल के फर्स्ट पेज में आने में काफी समय लगेगा इसलिए कम competition वाले विषेय पर ही ब्लॉग बनाए साथ ही search volume भी चेक करें यानी कितने लोग उस विषेय को गूगल पर search करते हैं |

Blogging se Paise kese kamayen- Successful Blog केसे बनाएं

Google keyword planner के माध्यम से आप आसानी से free में कम्पटीशन और search volume चेक कर सकते हैं | यहाँ आपको अपनी ईमेल id से signup करना है और keyword planner में जाकर अपने keyword को search करना है | keyword यानी 1 word example: cooking, online Earning, shayari, Health | इसके साथ ही Ahrefs , और semrsuh , ubbersuggest पेड टूल्स हैं जो कीवर्ड धुंडने में मदद करते हैं |

Domain और Hosting क्या है ?

Domain एक website का नाम होता है जेसे गूगल एक डोमेन है ऐसे ही आप अपनी website का जो भी नाम रखना चाहते हैं उसको डोमेन बोलते हैं | hosting साधारण भाषा में एक तरह की दुकान होती है जेसे दुकान में सामान रखा जाता है वेसे ही होस्टिंग में आपका डाटा रखा जाता है | एक ब्लॉग्गिंग या website बनाने के लिए आपको ये दोनों खरदीना ज़रूरी है |

Blogging के लिए सस्ती और अच्छी Hosting कोन सी है –

Hostinger एक होस्टिंग website हैं जहाँ से आप कम पैसो में एक अच्छी होस्टिंग खरीद सकते है | इसके एक प्लान में आपको 1 domain फ्री मिलता है साथ ही ssl भी फ्री मिलता है ssl से आपकी website सुरक्षित रहती है साथ ही इसमें आप 1 hositng से 100 website बना सकते हैं |

SEO क्या है और केसे करें –

SEO (Search Engine Optimisation ) से आपकी वेबसाइट google में रैंक होती है | SEO का मतलब होता है अपनी वेबसाइट को google के मानको के हिसाब से अच्छी बनाना | इसके लिए आप YOAST SEO इनस्टॉल कर सकते हैं वह आपको seo करने में मदद करता है | yoast seo इनस्टॉल करने से आपको अपना आर्टिकल रैंक करने में मदद मिलेगी साथ ही इसमें website का sitemap मिल जायेगा | जिसे आप search console में add करके अपने आर्टिकल को गूगल में Index कर सकते हैं | index से मतलब होता है गूगल को अपने आर्टिकल के बारे में बताना ताकि वो लोगो को आपका article या पोस्ट दिखाए |

Blogging se Paise kese kamayen

adsense approval के लिए कुछ टिप्स –

आपकी website पर सब कुछ सही होते हुए भी आपको adsense approval नही मिलता है इसकी वजह आपका होम पेज सही से नही बना हो सकता है | आपके menu buttons widgets वगेरा सही न होने पर adsense approval नही मिलता है | ये free Theme इनस्टॉल करने पर खुद से सारी website सही हो जाएगी | साथ ही यह light weight थीम है जिससे आपकी पोस्ट रैंक होने में भी मदद मिलेगी |

Unique Articles (Successful Blog kese bnaye-5 easy tips)

आप जो भी विषेय पर आर्टिकल लिख रहे हैं वो किसी दूसरी website से कॉपी नही होना चाहिए नही तो आपको adsense approval नही मिलेगा | आपको खुद से कम से कम 15 से 20 articles लिखने चाहिए यानी 15 से 20 विषेय पर आपको लिखना होगा | आपका आर्टिकल यूनिक है यह check करने के लिए आप small seo toll की मदद ले सकते हैं यह एक फ्री Toll है | आपका आर्टिकल कम से कम 90% plagiarism free होना चाहिए |

आपका ब्लॉग Search Console से connect होना चाहिए

आपका ब्लॉग या website search console से connect होनी चाहिए | इसके लिए आप Google site kit को wordpress में install कर सकते हैं | इसके साथ ही आपको yoast seo plugin को भी इनस्टॉल करना पड़ेगा |

Blogging se Paise kese kamayen- ब्लॉग क्या है इससे पैसे केसे कमाएं |

Terms & conditions pages केसे बनाएं ?

Adsense approval के लिए आपकी website या ब्लॉग में Terms & Condition, Privacy Policy, About us , Contact us यह सभी पेज होना ज़रूरी हैं | इसके लिए आप Heducate tools website पर जाएँ और फ्री में यह website आपको खुद से यह पेज बना कर दे देगी |

काफी बार सब कुछ ठीक होने पर भी adsense अप्रूवल नही मिलता है क्यूंकि web beacons जेसी कुछ गलतियाँ हमारे policy और terms & condition पेज मे होती है इसलिए सही website से ही यह पेज बनाने चाहिए |

कोई पेज या पोस्ट blank नही होने चाहिए – (Adsense approval tips)

यह सबसे important पॉइंट है जिसको हम लोग ignore कर देते हैं adsense approval के लिए आपका कोई भी पेज या पोस्ट खाली नही होनी चाहिए | मतलब जेसे कोई पेज बनाया लेकिन उसमे कुछ नही लिखा तो आपको अप्रूवल नही मिलेगा | Content views नाम से एक plugin है जिसको आप इनस्टॉल करेंगे तो आप अपनी बहुत सारी पोस्ट को उससे related पेज पर beautiful grid में बना सकते हैं |

6 Free Content writing Tools in Hindi- Click here

4 thoughts on “Blogging se Paise kese kamayen- ब्लॉग क्या है इससे पैसे केसे कमाएं |”

Leave a comment