15 ways of Online Earning : दोस्तों आज का टाइम नेट का टाइम है आज हम internet के माध्यम से ऑनलाइन अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा जानकारी की ज़रूरत नही है बस कुछ बेसिक से जानकारी से भी आप online अच्छी कमाई कर सकते हैं। निचे आपको 15 तरीके बतायेंगे जिसको आप अपने रूचि और जानकारी के हिसाब से जो आपको अच्छा लगे वो कर सकते हो और और एक अच्छी online Earning कर सकते हो |
How to Earn Money Online in Hindi 2022(15 आसान तरीके )- 15 ways of online Earning
- Freelancing
- blogging
- Affiliate Marketing
- sell on online platform ( flipkart, Amazon )
- content writing
- Youtube
- Amazon Affiliate
- Intraday Trading ( Share Market )
- Investment in Crypto currency
- Transcriber ( Language translation )
- Data entry
- PTC site (EARN BY CLICK )
- kindle e book
- online Teaching
1. Freelancing के जरिए पैसे कमायें :
freelancing एक ऑनलाइन जॉब होती है जिसमे कंपनी काम देती है और जिसके बदले Dollars में कमाई होती है। Freelancer , Fiverr जेसी कुछ वेबसाइट हैं जिसपर रजिस्ट्रेशन करके हम ऑनलाइन काम ले सकते हैं और काम को पूरा करके एक अच्छी कमाई कर सकते हैं। इनमे logo design, डाटा entry , विडियो एडिटिंग ऐसे बहुत से कम है जो हम आसानी से कर सकते हैं आप youtube पर इसके बारे में अच्छी जानकारी पा सकते हैं।
2. Blogging से पैसे कमायें :
Blogging पैसे कमाने का एक काफी अच्छा तरीका है ये पोस्ट जो आप पढ़ रहे है इसको ब्लॉग्गिंग ही कहते हैं blogging के बारे में पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट पर click करे।
इसमें हमने ब्लॉग के बारे में डिटेल से बताया है केसे आप फ्री में और एक वेबसाइट के माध्यम से ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। जानने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें –
Successful Blog केसे बनाएं –Adsense approval tips
3. Affiliate Marketing करके ऑनलाइन पैसे कमायें :
Affiliate Marketing की पूरी जानकारी Affiliate Marketing क्या है वे केसे आप Affiliate Marketing से पहले दिन से ही एक अच्छी कमाई कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी इस blog में दी गयी है।
जानकारी के लिए click करे और पहले दिन से ही online Earning शरू करें।
4. फ्लिप्कार्ट व अमेज़न जेसी website पर समान बेच कर पैसे कमायें :
इसकी पूरी जानकारी केसे आप ऑनलाइन ही सामान खरीद सकते हो और ऑनलाइन ही बेच सकते हो और एक अच्छी earning कर सकते हो इस पोस्ट में बताया गया है।
जानने के लिए click करें – Sell on online platform
5. Content writing से घर बैठे पैसे कमायें :
यदि आपको लिखने का शोक है और आप बहुत अच्छा लिख सकते हैं तो आप content writing करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं | content writing यानि लिखना | किसी विषेय पर जानकारी देना या किसी चीज़ के बारे मे बताना | यदि आपको content writing नही आती तो आप फ्री मे यह कोर्स कर सकते हैं और थोड़े वक़्त मे ही इस कोर्स को सिख कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं | इसकी पुरी जानकारी भी हमने इस पोस्ट मे दी है-
Free Online Courses & certificates for everyone in Hindi
6.Online Teaching करके पैसे कमायें :
यदि आपको पढ़ाना अच्छा लगता है या फिर आप किसी subject मे बहुत अच्छे है तो आप उस subject के ऑनलाइन टीचर बन सकते हैं और बच्चो को पढ़ा कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं | आप घर बैठे 4 घंटे रोज़ाना पढ़ा कर 25 हज़ार रुपए तक बहुत आसानी से कमा सकते हैं | vedantu , Unacademy जेसे apps हैं जो बच्चो को ऑनलाइन पढाते हैं आप इसमें टीचर बन सकते हैं | साथ ही आप youtube पर भी अपना चैनल बना सकते हैं | vedantu पर आप 25 से 75 हज़ार रुपए तक कमा सकते हैं |
7. Youtube Shorts पर Affiliate Marketing करके पैसा कमायें :
Youtube shorts से आप बहुत आसानी से पैसे कमा सकते हैं वह भी दो तरीके से | इसमें आपको किसी भी अमेज़न प्रोडक्ट ( Amazon product ) को youtube shorts पर बेचना है | सबसे पहले आपको अमेज़न affiliate पर signup करना है जिसपर आप बहुत आसानी से अकाउंट बना सकते हो अमेज़न affiliate पर अकाउंट केसे बनाए इसकी जानकारी इस पोस्ट मे है जानने के लिए क्लीक करें
8. Intraday Trading ( Share Market से पैसे कमायें ) :
Intraday Trading ( Share Market ) share किसी कंपनी में हिस्से को बोला जाता है share के खरीद बेच से एक अच्छी earning की जा सकती है। सस्ते में share को खरीदना और महंगा होने पर बेचना।
इस खरीद बेच के daily प्रोसेस को intraday ट्रेडिंग कहते हैं। investment
9. Crypto currency से पैसा कमायें :
Crypto करेंसी जिसको bitcoin के नाम से भी जाना जाता है इससे भी आप अच्छे पैसे कम सकते हैं।
wazirX , CoinSwitch जेसे माध्यम हैं जिनसे आप 100 रुपया से भी Crypto currency खरीद सकते हो।
इसमें इन्वेस्ट करने के लिए ज़रूरी है आप वो पैसे इन्वेस्ट करो जो आपको नुकसान भी हो जाये तो आपका ज्यादा नुकसान ना हो क्यूंकि यह एक दिन में ही बहुत उतर चाद्दाव देखा जाता है।
10. Transcriber
इस website से आप ट्रांसलेशन करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं | इस website मे आपको English, Spanish ऐसी बहुत सारी भाषाएँ हैं जिनको आप ट्रांसलेट करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं |
11. Instagram से पैसे कमायें :
Instagram तो आप रोज़ ही चलाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं आप instagram से बहुत आसानी से बिना एक रुपए इन्वेस्ट किए पैसा कमा सकते हैं आइए जानते है केसे | आपको instagram पर influencer बनना है | शब्द थोडा मुशकिल है लेकिन काम बहुत आसन है |
कुछ न्यू कम्पनीज को फ्री मे collaboration के लिए बोलना है जिससे वह आपको अपना product फ्री मे देंगे आपको उसका रिव्यु करना है इससे धीरे धीरे आपके followers बढ़ेंगे जिसके बाद ब्रांड खुद आपके पास आयेंगे और आपको पैसे देकर अपने product का प्रमोशन करायेंगे |
12. PTC site (EARN BY CLICK )
ऐसी बहुत सारी websites हैं जहाँ पर आपको क्लिक के पैसे मिलते हैं | इसमें आपसे email या कुछ साधारण सा सर्वे कराया जाता है जिसके बदले आपको पैसे मिलते हैं | यह काम बहुत आसान होता है आपको कंपनी की सर्वे करने मे मदद करनी होती है जिसके बदले आपको पैसे मिलते हैं |
1 thought on “How to Earn Money Online in Hindi 2022(15 आसान तरीके )”