Top 10 Digital marketing tools in Hindi

Top 10 Digital marketing tools in Hindi| दोस्तों अगर आप digital मार्केटिंग सीख रहे हो या कर रहे हैं तो आज हम आपको 10 ऐसे tools के बारे मे बतायेंगे जो आपके बहुत काम आयेंगे | यह tools digital marketing से जुड़े हर व्यक्ति को पता होने चाहिए | यह tools आपके digital marketing के काम को आसान और कम समय मे कर सकते हैं |

1. Canva : Digital marketing मे हमे पोस्ट स्टोरी इत्यादि बनाने की ज़रूरत होती है जिसके लिए हमे एडिटिंग आनी चाहिए | लेकिन अगर आप canva का इस्तेमाल करते हैं तो आपको एडिटिंग सिखने की आवशयकता नही है क्यूंकि इसमें आप बहुत आसानी से बहुत अच्छी एडिटिंग कर सकते हैं | इसमें pre templates भी मिल जाते हैं जिसमे थोड़ी बहुत एडिटिंग करके हम बहुत content बना सकते हैं | इसमें social media के किसी भी प्लेटफार्म के लिए आप आसानी से content बना सकते हैं | logo , thumbnail , poster इत्यादी कुछ भी आप इस website के माध्यम से बना सकते हैं |

Digital marketing tools in Hindi

2. vidiq : अगर आप विडियो marketing करते हैं या विडियो से सम्बन्धित content बनाते हैं या फिर आपका youtube चैनल है तो यह tool आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है | vidiQ की मदद से आप keyword analysis कर सकते हैं साथ ही आप अपने youtube चैनल का seo कर सकते हैं | यह फ्री और paid दोनों मे मिलता है जिसमे फ्री मे भी आपको काफी फीचर मिलते हैं |

3. Buzzsumo : यह tool SMO के लिए काफी अच्छा है | smo यानि social media marketing. content analysis के लिए यह tool काफी अच्छा है इसकी सहायता से आप ट्रेंडिंग टॉपिक भी जान सकते है या अपने keyword से सम्भंदित ट्रेंडिंग टॉपिक भी इसकी सहायता से जान सकते हैं |

4. Grammarly : वेसे तो grammarly का इस्तेमाल ब्लॉग या content writing मे किया जाता है लेकिन digital marketing भी इसकी काफी importance है| जब हम कोई पोस्ट वगेरा लिखते हैं तो उसके संदर्भ (discription ) मे grammarly का इस्तेमाल किया जा सकता है | यह आपकी grammar mistake को ठीक करता है | अगर आप अपने पोस्ट मे grammar mistake करते हैं तो इसका प्रभाव आपके customer पर अच्छा नही जाता है इसलिए इस tool की मदद से आप अपनी grammar mistake दूर कर सकते हैं |

5. Answer the public : यह tool अपने keyword से सम्भंदित question जानने के लिए बहुत ही अच्छा है | इसकी मदद से आप यह जान सकते है आपके content से सम्भंदित लोग कया सवाल पूछते हैं जिसके जवाब मे आप एक अच्छा content बना सकते हैं | इससे आपको content धुंडने मे परेशानी भी नही होगी |

keyword research ,Email marketing ,Learning tools

6. Ubber suggest : keyword analysis के लिए यह बहुत अच्छा tool है वेसे तो इसके लिए semrush और ahrefs tool भी है लेकिन वह काफी महंगा होता है | इस tool के माध्यम से आप backlink भी चेक कर सकते हैं साथ ही कम्पटीशन भी जान सकते हैं | अगर आप बिल्कुल भी पैसा इन्वेस्ट नही करना चाहते हैं तो आप google keyword planner का इस्तेमाल भी कर सकते है | इसके माध्यम से आप फ्री मे अपने keyword से सम्भंदित सभी जानकारी आसानी से पा सकते हैं |

7. udemy : digital marketing या किसी भी फील्ड मे कामयाब होने के लिए आपको हर दिन कुछ सिखने की आवश्यकता होती है | यह एक learning app है जहाँ पर आपको digital marketing , content marketing , seo आदि से सम्भंदित बहुत सारे courses मिलते हैं जिसको सिख कर आप एक्सपर्ट बन सकते हैं |

8. fiverr : digital marketing या ऑनलाइन बिज़नस मे ऐसे बहुत सारे काम होते हैं जिनको हम खुद नही कर सकते हैं इसके लिए हम fiverr इस website की मदद ले सकते हैं जहाँ पर हम ऑनलाइन ही अपना काम करा सकते हैं | यह एक ऐसी website है जहाँ पर लोग अपना काम करने और कराने आते हैं | यहाँ ग्राफ़िक designing, logo , content writing , seo , data entry आदि बहुत सारे काम करा सकते हैं |

Digital Marketing मे काम आने वाले tools

9) Bitly : यह website आपके लिंक को छोटा करने मे मदद करती है ताकि आपका link अच्छा लगे साथ ही इसकी मदद से आप यह भी जान सकते हैं अपने जो link शेयर किया है वह केसा परफॉर्म कर रहा है | उसको कितना organic शेयर किया गया है आदि जानकारी आप इसमें ले सकते हैं |

10 ) Linktree : यह website आपके बहुत सारे links को एक जगह शेयर करने के लिए बहुत अच्छा है | जेसे आप instagram पर एक ही link शेयर कर सकते हैं लेकिन आपको उसमे अपनी website का link youtube का link , social link या और दूसरे link भी लगाने हो तो आप इसकी मदद से लगा सकते हैं | linktree आपको एक पेज बना कर देता है जिसमे आपके सारे link होते हैं |

इसके अलावा mailchimp ईमेल marketing के लिए बहुत अच्छा है इससे आप फ्री मे ईमेल marketing कर सकते हैं | साथ ही smallseo tool भी आपके लिए काफी अच्छा है इसकी मदद से आप plagrisim चेक कर सकते हैं इमेज को text मे बदल सकते हैं ऐसे ही बहुत सारे tools इसमें उपलभ्द हैं जो आपकी digital marketing मे काफी मदद कर सकते हैं | keywordeverywhere यह extension है जो आपकी keyword research मे मदद करता है |

6 free content writing Tools in Hindi

1 thought on “Top 10 Digital marketing tools in Hindi”

Leave a comment