Online Earning |Earn money online without investment | दोस्तों आज हम जानेंगे केसे आप एक रुपए खर्च किए बगैर ऑनलाइन पैसे केसे कमा सकते हैं | पैसे कमाने के लिए सिर्फ दिमाग की ज़रूरत होती है | थोड़ी सी जानकारी और थोड़ी सी skills पर काम करके हम घर बैठे ऑनलाइन अच्छे पैसे कमा सकते हैं | इस पोस्ट मे हम आपको ऑनलाइन earning के कुछ ऐसे आसान तरीके भी बतायेंगे जिसमे आपको किसी स्कील या किसी जानकारी की आवश्यकता नही होगी |
Top 5 online earning ideas without investment in Hindi
1. Youtube Shorts पर Affiliate Marketing करके पैसा कमायें :
Youtube shorts से आप बहुत आसानी से पैसे कमा सकते हैं वह भी दो तरीके से | इसमें आपको किसी भी अमेज़न प्रोडक्ट ( Amazon product ) को youtube shorts पर बेचना है | सबसे पहले आपको अमेज़न affiliate पर signup करना है जिसपर आप बहुत आसानी से अकाउंट बना सकते हो अमेज़न affiliate पर अकाउंट केसे बनाए इसकी जानकारी इस पोस्ट मे है जानने के लिए क्लीक करें
इसके बाद आपको कोई भी एक अच्छा product अमेज़न से लेना है और उसके बारे मे एक अच्छी सी 30 सेकंड की जानकारी एक विडियो की सहायता से दे सकते हैं विडियो चाहे आप चेहरा दिखा कर बना सकते हैं या फिर canva की मदद से बिना चेहरा दिखाए एक अच्छी विडियो बना सकते हैं | और उस product का link आपको अपने कमेंट मे ज़रूर डालना है जिससे जब कोई व्यक्ति उसको खरीदना चाहे तो वह आपके link से amazon पर जाये |
बिना इन्वेस्टमेंट किए ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए | online Earning
इससे यदि वह व्यक्ति अमेज़न से खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है साथ ही जेसे आप जानते हैं youtube पर shorts कितने वायरल होते है और अगर अपने अच्छी विडियो बनाई है तो आपकी विडियो भी वायरल होगी और youtube की तरफ से आपको पैसे भी मिलेंगे | youtube shorts मे 4 हज़ार घंटे और 1 हज़ार subscribers जेसी कोई लिमिट नही होती है |
2. Content writing :
यदि आपको लिखने का शोक है और आप बहुत अच्छा लिख सकते हैं तो आप content writing करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं | content writing यानि लिखना | किसी विषेय पर जानकारी देना या किसी चीज़ के बारे मे बताना | यदि आपको content writing नही आती तो आप फ्री मे यह कोर्स कर सकते हैं और थोड़े वक़्त मे ही इस कोर्स को सिख कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं | इसकी पुरी जानकारी भी हमने इस पोस्ट मे दी है-
Free Online Courses & certificates for everyone in Hindi
content writing मे आपको 2 से 5 रुपए तक पर per word मिलते हैं यानी अगर आप एक दो पेज भी लिखते हैं तो आपको 500 से हज़ार रुपए आसानी से मिल सकते हैं | fiverr जेसे प्लेटफार्म पर आप आसानी से गिग बना सकते हैं और आजकल लोग blogging बहुत करते हैं आप किसी ब्लॉग के लिए भी लिख सकते हैं |आप खुद का ब्लॉग भी लिख सकते हैं ब्लॉग से जुडी पुरी जानकारी निचे दिए गए link मे है-
Successful Blog केसे बनाएं –Adsense approval tips
3. Online Teaching करके पैसे कमायें :
यदि आपको पढ़ाना अच्छा लगता है या फिर आप किसी subject मे बहुत अच्छे है तो आप उस subject के ऑनलाइन टीचर बन सकते हैं और बच्चो को पढ़ा कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं | आप घर बैठे 4 घंटे रोज़ाना पढ़ा कर 25 हज़ार रुपए तक बहुत आसानी से कमा सकते हैं | vedantu , Unacademy जेसे apps हैं जो बच्चो को ऑनलाइन पढाते हैं आप इसमें टीचर बन सकते हैं | साथ ही आप youtube पर भी अपना चैनल बना सकते हैं | vedantu पर आप 25 से 75 हज़ार रुपए तक कमा सकते हैं |
4. Instagram से पैसे कमायें बिना पैसे लगाए
instagram तो आप रोज़ ही चलाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं आप instagram से बहुत आसानी से बिना एक रुपए इन्वेस्ट किए पैसा कमा सकते हैं आइए जानते है केसे | आपको instagram पर influencer बनना है | शब्द थोडा मुशकिल है लेकिन काम बहुत आसन है | आपको घर मे आने वाले किसी भी आयल शैम्पू आदि का रिव्यु करना है | लोगो को बताना है वह product केसा है | कुछ न्यू कम्पनीज को फ्री मे collabration के लिए बोलना है जिससे वह आपको अपना product फ्री मे देंगे आपको उसका रिव्यु करना है इससे धीरे धीरे आपके followers बढ़ेंगे जिसके बाद ब्रांड खुद आपके पास आयेंगे और आपको पैसे देकर अपने product का प्रमोशन करायेंगे | इसके लिए आप reels की मदद भी ले सकते हैं जिससे जल्दी growth मिल जाती है |
5. freelancer बनकर online पैसे कमायें -online Earning without investment
आप एक freelancer बनकर घर बैठे बिना कोई पैसे इन्वेस्ट किए अच्छे पैसे कमा सकते हैं | freelancer मे आप काम करते हैं जिसको बदले आपको पैसे मिलते हैं | इसमें घंटे के हिसाब से पैसे मिलते हैं | freelancer , upwrok , fiverr जेसी कुछ websites हैं जहाँ आपको बहुत सारा काम मिलता है आप उसको पूरा करके पैसे कमा सकते हैं | इसमें डिजाइनिंग , एडिटिंग , वेब डिजाईन , लोगो , जेसे बहुत सारे काम उपलभ्द होते हैं | इसमें logo , designing आदि के contest भी चलते रहते हैं जिसकी मदद से आप बहुत जल्दी पैसे कमा सकते हैं | इन website से पैसे कमाने के लिए आपमे कोई skill होना ज़रुरी है |
Online Earning ke 15 tarike– नेट से पैसे कमाने के 15 तरीके
Good information
Thank you sir