एक लाख बन गए 50 लाख डेढ़ साल में ही इस शेयर ने किया कमाल |
शेयर मार्किट मे जोखिम तो बहुत है लेकिन इसमें कोई ना कोई शेयर ऐसा कमाल कर जाता है, जो Investors को मालामाल कर देता है|
कुछ ऐसा ही शानदार रिटर्न देने वाला स्टॉक साबित हुआ कंसल्टिंग सेवाएं देने वाली ईकेआई एनर्जी सर्विसेज (EKI Energy Services) का शेयर.
ईकेआई (EKI )एनर्जी सर्विसेज ने साल 2021 में अपना आईपीओ (IPO) लॉन्च किया था |इस शेयर की कीमत 102 रुपए तय की गई थी |
9 अप्रैल को कंपनी के स्टॉक शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे और यह शेयर शानदार प्रीमियम के साथ 140 रुपये पर लिस्ट हुए थे |
इस शेयर का भाव तेजी से बढ़कर जनवरी 2022 तक आते आते 3149 रुपये पर पहुंच गया था |
मात्र 1 साल से भी कम समय मे 1 शेयर का मूल्य 3,009 रुपए तक बढ़ गया |
यही नही जुलाई में कंपनी ने 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर भी दिए.
यानी, जिन लोगों के पास कंपनी का 1 शेयर था, उन्हें 3 बोनस शेयर दिए गए |
इस हिसाब से जिसने 1 लाख रुपए निवेश किए होंगे उसको 714 शेयर मिले होंगे जो की बोनस शेयर मिलने के बाद 2856 शेयर हो गए होंगे |
मंगलवार के बंद भाव 1,741.20 रुपये के हिसाब से आकलन करें तो उनका 1 लाख का निवेश 49.72 लाख रुपये हो गया |
140 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 1 लाख के 714 शेयर आयेंगे | 1 के बदले 3 बोनस शेयर मिलने के बाद कुल शेयर हुए 2856 | 2856×1,741.20=
49,72,867.20