8 investment ideas to grow your money in Hindi

8 investment ideas | दोस्तों अगर आपको अमीर होना है तो आपको पैसो को सही जगह invest करना होगा क्यूंकि कोई भी व्यक्ति अपनी रोज़ की आमदनी से अमीर नही हो सकता है | अगर आप पैसो को घर में रखते हैं तो आपके पैसो की value महंगाई की वजह से घट जाती हैं उदहारण के रूप में कुछ समय पहले दूध का मूल्य 30 रुपए था आज 60 रुपए है | तो इस महंगाई से बचने और अपने पैसो को बढ़ाने के लिए आपको सही जगह अपने पैसो को invest करना चाहिए |

सही जगह से मतलब यह है जहाँ आपको अच्छा return मिले साथ ही आपके पैसे सुरक्षित भी हो | आज के टाइम में बैंक से मिलने वाला interest काफी कम होता है | यह महंगाई को पूरा नही कर पता है | इसलिए आपको कुछ और जगह अपने पैसे invest करने चाहिए | हम आपको 10 ऐसे investment ideas बतायेंग जो आपको अच्छा return देंगे साथ ही आपको अमीर बनने में मदद करेंगे |

8 investment ideas to grow your money in Hindi

1. share Market :

share मार्किट का नाम आते ही बहुत सारे लोग इसको सट्टा बाज़ार समझते हैं | ज्यादातर लोग समझते है यह एक जुआ है इसमें पैसे डूबते हैं | लेकिन ऐसा बिलकुल भी नही है यह सब knowledge की कमी होती है | अगर आप share मार्किट ही क्या किसी भी जगह बिना जानकारी के बिना सोचे समझे पैसे लगायेंगे तो आपको नुकसान ही होगा |

share मार्किट में पैसे केसे बढ़ते हैं इसका एक example है बजाज finance के share हैं जहाँ अपने अगर 2009 में 10,000 रुपए लगाये होते तो वह आज 1 करोड़ 50 लाख होते | तब 1 share का price मार्च 2009 में 5 रुपए था आज अक्टूबर 21 में 7,700 रुपए है |

लेकिन इसके लिए आपको इसकी अच्छी जानकारी लेनी होगी तभी आप इतने पैसे कमा सकते हो share मार्किट की जानकारी के लिए आप youtube पर इस चैनल को सब्सक्राइब करें – youtube

High return investment ideas

2. Mutual funds :

जेसे की हमने जाना की share मार्किट से आप कितने अमीर बन सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको अच्छी जानकारी भी होनी चाहिए | ऐसे में हम शुरुवात में म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कर सकते हैं | mutual fund share मार्किट का हिस्सा है | इसमें एक्सपर्ट आपके behalf पर बहुत सारे कंपनी में पैसा लगते हैं | साथ ही इसमें आपको compounding interest भी मिलता है जो लम्बे समय में आपके पैसो को बहुत ज्यादा कर देता है |

३.Public Provident fund:

अगर आप जॉब करते हो तो public provident fund आपके लिए अच्छा है क्यूंकि इसमें आप retirement के लिए पैसेinvest कर सकते हो |इसमें आपको 7 % interest rate मिलता है जो bank deposit और fixed deposit से अच्छा है साथ ही आपका पैसा सुरक्षित रहता है |

(8 investment ideas in Hindi)

4.Cryptocurrency :

यह एक digital करेंसी होती है जिसको लोग Bitcoin के नाम से भी जानते हैं | जहाँ एक bitcoin की कीमत 2019 में 4 लाख थे आज अक्टूबर 21 में 45 लाख है | यह block-chain पर आधारित होती है और आने वाले समय की मांग है लेकिन यह काफी risky होती है क्यूंकि जहाँ return ज्यादा होता है वहां risk भी ज्यादा होता है |

5. Exchange Traded fund :

इसमें आपका पैसा निफ्टी 50 में आने वाली कंपनियों में लगाया जाता है | nifty 50 में वह कंपनिया आती हैं जो बहुत बड़ी होती हैं साथ ही जिनका share price और profit बहुत अच्छा होता है | nifty 50 में share मार्किट की 50 प्रमुख कंपनिया होती हैं| इस हिसाब से यह investment का एक अच्छा साधन है |

8 investment ideas to grow your money

6. Real Estate :

Real Estate यानी संपत्ति में पैसा लगाना | यह तो हम सब लोग जानते ही हैं केसे एक ज़मीन का भाव हर साल बढ़ता है | यह एक सुरक्षित investment के साथ ही एक अच्छा investment भी है | संपत्ति का मूल्य हर साल बढ़ता ही है तो आप इसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं |

7. Business :

वेसे तो investment में इसको सबसे टॉप पर रखा जाना चाहिए था क्यूंकि यह पैसे invest करने का सबसे अच्छा साधन है लेकिन बहुत सारे लोगो पर पैसे और अपना business करने की जानकारी नही होती है इसलिए इसको हमने थोडा निचे रखा | आप एक छोटा business शरू करके भी बहुत पैसे कम सकते हैं | इस पोस्ट में हमने आपको 5 business idea बताये हैं इसको ज़रूर पढ़ें – Online business ideas

8. Invest in Gold & Silver: सोने चांदी में invest करना भी पैसे कमाने और अमीर होने का एक अच्छा तरीका है | paytm gold investmnet , phonepay ऐसे काफी तरीके आ चुके हैं जिसमे आप 100 से भी गोल्ड में invest कर सकते हैं |

1 thought on “8 investment ideas to grow your money in Hindi”

Leave a comment